इंडिया न्यूज़, Delhi Mundka Nwes : राजधानी के मुंडका इलाके की जिस इमारत में अग्निकांड हुआ था उसके मालिक को पुलिस अधिकारियों द्वारा दो दिन के लिए हिरासत में ले लिया गया है। अग्निकांड के दौरन बिल्डिंग वहां से परिवार समेत फरार हो गया था। यह हादसा बीते शुक्रवार की शाम 4:30 बजे के आस पास हुआ। आग इतनी तेजी से फैली, जिससे इमारत में मौजूद 27 लोग आग में झूलसते-झूलसते अपनी जान नहीं बचा पाए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंडका अग्निकांड के दौरान बिल्डिंग मालिक वहां से फरार हो गया था। बिल्डिंग मालिक की पहंचान मनीष लकड़ा के नाम से हुई है। मनीष लकड़ा को रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल करके गिरफ्तार किया था।
बिल्डिंग में आग लगने के समय मनीष अपने परिवार के साथ इमारत के ऊपरी फ्लोर पर मौजूृद था, आग लगने के बाद वह अपने परिवार के साथ क्रेन की मदद नीचे आ गया और वो फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दिल्ली और हरियाणा के कई इलाको में दबिश डाल रही थी।
दिल्ली के इस अग्निकांड में 27 लोगों ने अपनी कीमती जान गवा दी। जिस बिल्डिंग में हादसा से हादसे की शुरूआत हुई वहां दोपहर 1 बजे तक इमारत की अन्य मंजिल पर भी रोज की तरह काम हो रहा था। जबकि इमारात की पहली मंजिल पर कम्पनी में व्यापार में इजाफे हेतु विशेष मीटिंग चल रही थी।
4.30 बजे के करीब इमारत की पहली मंजिल से काला धुआं निकलता दिखाई पड़ा, तभी इमारत के उपर नीचे और चारों तरफ से चीख पुकार, बचने के लिए बचाव की आवाजे सुनाई देने लगी। घटना के 15 मिनट बाद पुलिस और दमकल को आग लगने की सूचना दी गई। आग इतनी भयानक थी कि आस पास की बिल्डिंग की दिवारें भी आग की वजह से काली पड़ गई। जानकारी मिलने के 5 से 10 मिनट में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।