होम / दिल्ली मुंडका अग्निकांड, बिल्डिंग मालिक दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में

दिल्ली मुंडका अग्निकांड, बिल्डिंग मालिक दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में

• LAST UPDATED : May 16, 2022

इंडिया न्यूज़, Delhi Mundka Nwes : राजधानी के मुंडका इलाके की जिस इमारत में अग्निकांड हुआ था उसके मालिक को पुलिस अधिकारियों द्वारा दो दिन के लिए हिरासत में ले लिया गया है। अग्निकांड के दौरन बिल्डिंग वहां से परिवार समेत फरार हो गया था। यह हादसा बीते शुक्रवार की शाम 4:30 बजे के आस पास हुआ। आग इतनी तेजी से फैली, जिससे इमारत में मौजूद 27 लोग आग में झूलसते-झूलसते अपनी जान नहीं बचा पाए।

रविवार की सुबह इमारत मालिक मनीष लकड़ा गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंडका अग्निकांड के दौरान बिल्डिंग मालिक वहां से फरार हो गया था। बिल्डिंग मालिक की पहंचान मनीष लकड़ा के नाम से हुई है। मनीष लकड़ा को रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल करके गिरफ्तार किया था।

Delhi Mundka fire building owner in police-custody

बिल्डिंग में आग लगने के समय मनीष अपने परिवार के साथ इमारत के ऊपरी फ्लोर पर मौजूृद था, आग लगने के बाद वह अपने परिवार के साथ क्रेन की मदद नीचे आ गया और वो फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दिल्ली और हरियाणा के कई इलाको में दबिश डाल रही थी।

आग लगने की भनक भी नहीं लगी

दिल्ली के इस अग्निकांड में 27 लोगों ने अपनी कीमती जान गवा दी। जिस बिल्डिंग में हादसा से हादसे की शुरूआत हुई वहां दोपहर 1 बजे तक इमारत की अन्य मंजिल पर भी रोज की तरह काम हो रहा था। जबकि इमारात की पहली मंजिल पर कम्पनी में व्यापार में इजाफे हेतु विशेष मीटिंग चल रही थी।

Delhi Mundka fire building owner in police-custody

4.30 बजे के करीब इमारत की पहली मंजिल से काला धुआं निकलता दिखाई पड़ा, तभी इमारत के उपर नीचे और चारों तरफ से चीख पुकार, बचने के लिए बचाव की आवाजे सुनाई देने लगी। घटना के 15 मिनट बाद पुलिस और दमकल को आग लगने की सूचना दी गई। आग इतनी भयानक थी कि आस पास की बिल्डिंग की दिवारें भी आग की वजह से काली पड़ गई। जानकारी मिलने के 5 से 10 मिनट में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े : दिल्ली मुंडका हादसा, फैक्ट्री मालिक की लापरवाही बनी मौत का कारण

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox