Delhi Murder:
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार की रात तीन हमलावरों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक का नाम मनीष है। काम को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर वहां से भाग गए। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपित आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया।
Murder In Delhi: सुंदर नगरी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके में तनाव; तीन गिरफ्तार pic.twitter.com/dGlkwBiT3D
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 2, 2022
पुलिस ने इस हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरूआती जांच में पता चला है कि किसी रंजिश की वजह से युवक की हत्या की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके चलते पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सुंदर नगरी इलाके में शनिवार की रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में स्थिति को संभाला। उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के अनुसार रात करीब 7:40 बजे जानकारी मिली की सुंदर नगरी में दो-तीन बदमाशों ने एक युवक को चाकुओ से मारा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायल को अस्पताल लेकर गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: इस लाइन पर आज 2 बजे तक प्रभावित रहेंगी मेट्रो सेवाएं