India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के हौसले काफी बुलंद हो चले हैं। बता दें, यहां चोरी की एक बेहद की चौकाने और हैरान कर देने घटना सामने आई है। जहां दो चोर नागालैंड आर्म्स फोर्स में तैनात फोर्स की इंसास राइफल,20 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन को चोरी करने के बाद ई- रिक्शा से फरार हो गए।
कमला मार्केट इलाके में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
सामने आई जानकरी के अनुसार,चोरी की यह वारदात दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में हुई। यहां दो चोरो ने बीते 17 सितम्बर को इस वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीयू मार्ग के एमएस फ़्लैटस में तैनात नागालैंड आर्मस पुलिस बटालियन के जवान की इंसास राइफल बीस कारतूस और एक मोबाइल लेकर चोर फ़रार हो गए थे।
पुलिस ने बरामद चोरी हुआ सामान
मामले में राहत भरी खबर यह है कि हालांकि, इस घटना के बाद सेंट्रल दिल्ली की स्पेशल स्टाफ और AATS की टीम ने मिलकर इस चोरी की वारदात को महज 48 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर लिया। इस मामले में सैंट्रल जिले की स्पेशल विंग पुलिस ने विकाश और कबीर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोर किये गए इंसास राइफल और कारतूस को बरामद कर लिया है।
also read ; एक राष्ट्र एक चुनाव’ समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज होने की सम्भावना ; सूत्र