India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Nagar Nigam: दिल्ली के नगर निगम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली को जी-20 के दौरान बहुत साफ स्वस्छ और सुंदर बनाया गया है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को जितना हो सकें साफ रखें और इसको हमेशा के लिए ऐसे ही रखने की कोशिश करें ताकि दिल्ली को हमेशा के लिए चमकाया जाए। उसके बाद एमसीडी के सभी कर्मचारियों को जी-20 के दौरान दिल्ली को साफ करने का बधाई भी दिया और जी-20 को अच्छे से आयोजन करने की बधाई भी दिया।
दिल्ली बनेगी देश का नंबर-1 शहर
मेयर ने सिविक सेंटर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 12 हजार कर्मचारियों ने दिल्ली को जी-20 के दौरान चमकाया और साफ रखा और आशा करते है कि इसको आगे भी कायम रखा जाए। उन्होंने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और दिल्ली को देश का नंबर-1 शहर बनाएंगे। दिल्ली की ये सुंदर तस्वीर जी-20 तक सीमित न रहे, बल्कि 365 दिन दिल्ली इसी तरह साफ सुथरी बनी रहे। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को जितना हो सकें साफ रखें और इसको हमेशा के लिए ऐसे ही रखने की कोशिश करें ताकि दिल्ली को हमेशा के लिए चमकाया जाए। उन्होंने जनता से आशा है कि वे दिल्ली को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। दिल्ली सरकार के सहयोग से नगर निगम सभी परियोजनाओं व विकास कार्यों को पूरा करेगा। सफाई व्यवस्था, स्कूलों, पार्कों में सुधार पर विशेष बल दिया जाएगा। इसी तरह दिल्ली को सुंदर व साफ सुथरा बनाए रखें और नगर निगम का सहयोग करें।