होम / Delhi Narela Fire: नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Delhi Narela Fire: नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

• LAST UPDATED : July 24, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Narela Fire: दिल्ली के नरेला में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह 6:34 बजे एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में पूरी फैक्ट्री आग की लपटों और धुएं से घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। यह फैक्ट्री नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। अभी तक किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

वीडियो सामने आया

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। दिल्ली फायर सर्विस की 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फैक्ट्री से काला धुआं निकल रहा है। आसमान में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। फैक्ट्री के ऊपर पूरा आसमान काला हो गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। यह हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने बनाए जा रहे थे।

ये भी पढ़े: Delhi Karkardooma Court: कड़कड़डूमा कोर्ट में विवाद के बाद वकीलों के बीच मारपीट, Video…

25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक, 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 100 से ज्यादा दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ, डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़े:Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई उमस से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox