Delhi-NCR:
नई दिल्ली: गाजियाबाद के घंटाघर में स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार की देर रात झूला टूट गया। इश हादसे में दो बच्चे और चार लोग घायल हो गए। झूला टूटने से मेले में भगदड़ मच गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गई। वहां उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायलों को छुट्टी दे दी।
रामलील मैदान में शुक्रवार को देर रात में गोल घूमने वाले कप झूला टूट कर गिर गया। इस झूले पर विजयनगर मिर्जापुर का रहने वाले अवनीश की पत्नी और बच्चे बैठे हुए थे। अवनीश की पत्नी और बच्चे हादसे में घायल हो गए।
अवनीश की पत्नी नीशू ने बताया कि उसने झूले वाले से कहा था कि ये झूला टेढ़ा हो रहा है। लेकिन उसने कहा की सब ठीक है, जिसके बाद वह बच्चों के साथ झूले में सवार हो गई। झूला शुरू होने के कुछ समय बाद ही जिसमें महिला अपने बच्चों के साथ बैठी हुई थी वह हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा।
राहत की बात ये है कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सीओ प्रथम अंशु जैन के अनुसार घायल खतरे से बाहर हैं। इस हादसे कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रशासन तरफ से तैनात मजिस्ट्रेट को इस बारे में बताया गया है। इसके साथ ही सभी पहलुओं पर जांच जारी है। समिति ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी झूले को बंद करा दिए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मिले नए केस, 26 लोगों की हुई मौत