इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delhi NCR New Corona Cases : भारतीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से कोविड-19 अपनी दहशत फैलाने लगा है। दिल्ली के पास गाजियाबाद और नोएडा के काफी सारे स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आने के बाद ऑनलाइन शिक्षा आरंभ कर दी है। दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी कोरोना संक्रमण रेट तेजी बढ़त हासिल कर रहा है।
नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 नए केस देखने को मिले है। इन 70 केसों में 14 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र अभी 18 भी नहीं है। अभी कुल कोविड-19 केसों की बात करे तो नोएडा में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 237 तक पहुंच चुकी है। वहीं बच्चों की बात करे तो नोएडा में कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या 58 हो गई है।
दिल्ली-एनसीआर में कोविड केसो को ग्राफ बढ़ने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है। इसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए है की कक्षाओं को बंद कर दिया जाए। कोविड के बढ़ते केसो के चलते राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 20 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है।
सुत्रों के अनुसार 14 कोरोना संक्रमित बच्चे दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। उनमें से ज्यादातर बच्चों में कोमोरबिडिटी है। कोरोना वायरस के बढ़ते केसो को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी अस्पतालों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को एक बयान में ये कहा था की दिल्ली की सरकार हर गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (UHM) द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, इंडिया में बीते एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले देखने को मिले है जबकि चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हुई है मंत्रालय के अनुसार, भारत में इलाज के चलते मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि पुरी तरह से स्वस्थ होने वाले मरीजों का राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
Read More : Ice Cream Seller Death Case थप्पड़ के बदले मौत, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफतार