Delhi-NCR News: इस समय पूरी दुनिया क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जुटे हुए है। इसके बीच कई देशों से आ रही कोरोनावायरस की भयावह तस्वीरों ने लोगों को डराना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दे इस बीच दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच कुछ लोग मास्क जरूर लगा रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसे ही घूम रहे है।
आपको बता दे केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है। इसके अलावा लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए खास अपील की गई है। दरअसल नोएडा के चर्चित अट्टा मार्केट में क्रिसमस की खरीदारी के लिए पहुंची युवतियों ने कहा, “हम बेसब्री से क्रिसमस और नए साल का इंतजार करते हैं और इस बार हम पूरे जोश-उत्साह के साथ इसे मनाएंगे।”
आपको बता दे नोएडा 18 के अट्टा मार्केट में मौजूद दुकानदार प्रवीण कुमार ने कहा कि चीन और अमेरिका सहित अन्य देशों से आ रही खबरों को कारण अब बाजार भी प्रभावित होने लगा है। भीड़ जरूर है, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर लोगों में चिंता भी देखी जा रही है।
ये भी पढ़े: घर से लेकर शरीर तक फायदेमंद है तुलसी की पत्तीयां, जानिए कैसे करें इस्तेमाल