Delhi-NCR News: गाजियाबाद के मुकुंदनगर में शुक्रवार के दिन शाम लगभग 5.45 बजे विचित्रा कूलर कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन भयंकर आग लगने की वजह से एक-दो दमकल की गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया गया। आग देखते हुए लगभग 10 दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि हादसे में किसी तरह जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन अधिकारी शेषनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल नगर के रहने वाले हेमंत सिंघल की विचित्रा कूलर कंपनी के नाम से फर्म है। गोदाम में दो मंजिल है। दूसरी फ्लोर पर आग लगी थी।
गोदाम में कूलर, पेंट और अन्य माल भरा होने की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। जानकारी दे दें कि अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टा शार्ट शर्किट गोदाम में आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने डीडीसीडी उपाध्यक्ष पर लगी पाबंदियां हटाने का दिया निर्देश, सील किया गया था कार्यालय