Delhi-NCR News:
नई दिल्ली: मानेसर से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को बुधवार को भारी ट्रैफिक की वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक वाहन के खराब होने के कारण मार्ग पर भारी जाम लग गया। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी की और रूट डायवर्जन के लिए साइन बोर्ड्स भी लगाए।
पुलिस उपायुक्त आरएस सांगवान ने जानकारी दी की केवल एक वाहन खराब होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। यातायात प्रबंधन के लिए हमारी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
बता दें की बुधवार को हाईवे का मुख्य पैदल मार्ग 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हाईवे की जयपुर-दिल्ली लेन पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लोड टेस्ट चल रहा है।
लंबा जाम लगने की वजह से ऑफिस जाने वालों को खासकर परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को हॉन्डा चौक से आईएमटी चौक या मानेसर पहुंचने में पांच तक भी लग गए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई बारिश