होम / Delhi NCR News: डंपिंग ग्राउंड नहीं हटाना पड़ा महंगा, एनजीटी ने निगम और जीडीए पर लगाया करोड़ों का जुर्माना

Delhi NCR News: डंपिंग ग्राउंड नहीं हटाना पड़ा महंगा, एनजीटी ने निगम और जीडीए पर लगाया करोड़ों का जुर्माना

• LAST UPDATED : September 9, 2022

Delhi NCR News:

नई दिल्ली: आदेश देने के बाद भी शक्तिखंड चार से डंपिंग ग्राउंड न हटाने की वजह से राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने नगर निगम पर 150 करोड़ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पर 50 करोड़ रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगा दिया है। दोनों ही विभागों को एक महीने में जुर्माना जमा करने और छह महीने के अंदर डंपिंग ग्राउंड हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं।

2018 में हुई थी याचिका दायर

6 सितंबर को इसे लेकर सुनवाई हुई थी जिसमें जुर्माने का यह आदेश जारी किया गया जो गुरुवार को एनजीटी की साइट पर अपलोड किया गया था। इंदिरापुरम के शक्ति खंड-चार आवासीय इलाके में 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लंबे टाइम से कूड़ा फेंका जा रहा है। इसके विरोध में कंफेडरेशन आफ ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए गाजियाबाद ने वर्ष 2018 में एनजीटी में याचिका दायर की थी।

धुआं और दुर्गंघ बढ़ा रहा ता प्रदुषण

संस्था के पदाधिकारी कुलदीप सक्सेना ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डाले जाने के बाद हर कुछ दिन में उसमें आग लगा दी जाती थी। इससे जो धुआं और दुर्गंध उठती थी वह कॉलोनियों और बहुमंजिला इमारतों में प्रदूषण को बढ़ा रहा थी। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आवासीय इलाके में स्थानीय निवासियों ने पिछले सालों में कई बार प्रदर्शन किया है।

2018 में पहली बार हुआ था विरोध  

याचिकाकर्ता कुलदीप सक्सेना ने जानकारी दी कि प्लॉट पर साल 2017 से कूड़ा डाला जाने लगा था। जब दुर्गंध बढ़ने लगी तो स्थानीय लोगों ने पहली बार जनवरी 2018 में सड़क पर विरोध किया था। विरोध प्रदर्शन और शिकायतों के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो एनजीटी में याचिका दायर की गई।

ये भी पढ़ें:ट्विटर पर सामने आए फैंस के रिएक्शन, ब्रह्मास्त्र को बताया मस्टवॉच फिल्म

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox