Delhi-NCR Pollution: दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल लगातार ही बढ़ता जा रहा है लेकिन आज इसके स्तर में गिरावट देखी गई है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज से दिल्ली-NCR से GRAP-4 के प्रतिबंधों को रद्द कर दिया है और अब GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण केंद्रीय पैनल ने 3 नवंबर को दिल्ली में (GRAP) चरण-4 लागू किया था जिसे अब वापस ले लिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि दिल्ली-NCR में गैर-बीएस VI डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध और दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर बैन के आदेश को वापस लिया जाता है।
दरअसल, GRAP के चौथे चरण के बाद दिल्ली सरकार ने प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये थे। साथ ही सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के आदेश भी जारी किये थे और अब दिल्ली सरकार GRAP-3 को लागू करने और GRAP-4 के तहत लगी इन पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पहली बार खिला कमल, जानें किसको मिले कितने वोट