Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार के दिन तापमान कम होने की वजह से प्रदूषकों को जमने में मदद मिलेगी, जिसके चलते हवा की गुणवत्ता और खराब होगी।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 381 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा पटपड़गंज में एक्यूआई 370, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 365, आनंद विहार में 390, सोनिया विहार में 388, विवेक विहार में 375, नरेला में 370, बवाना में भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में एक्यूआई 385 दर्ज किया गया है। वहीं, नेहरू नगर में 402, वजीरपुर में 409 और जहांगीरपुरी में भी गंभीर श्रेणी में एक्यूआई 402 रिकॉर्ड हुआ।
बता दें कि नोएडा में शुक्रवार को सुबह एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 382, गाजियाबाद में 313 और फरीदाबाद में 383 दर्ज हुआ है। इसके अलावा गुरुग्राम में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 310 रिकॉर्ड किया गया है। जानकारी दे दें कि एक्यूआई को 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा तामपान, यहां जानें मौसम का ताजा हाल