नई दिल्ली: दिल्ली में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, साइबर सिटी गुड़गांव में बारिश ने हालात खराब कर रखे हैं। और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सलाह दी है। वहीं बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद में आठवीं कक्षा तक के सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
गुरुग्राम के कई इलाकों में लगातार बारिश होने के बाद हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते पर आने जाने वालों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।
Haryana | Severe waterlogging witnessed in several parts of Gurugram after incessant rain; visuals from Narsinghpur pic.twitter.com/JnOOzeXYkk
— ANI (@ANI) September 23, 2022
दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है। जिसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। जगह-जगह पानी भरने की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया। दिल्ली-एनसीआर में कल से ही बारिश का दौर जारी है। इसके चलते सुबह और शाम के समय भीड़ वाले इलाकों में सड़कों पर जाम लगने की पूरी आशंका है।
ये भी पढ़ें: हट सकता है मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना, CM केजरीवाल ने ट्वीट कर की ये अपील