Delhi NCR Weather: दिसंबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली-NCR की ठंड ने करवट ले ली है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी। हालांकि, ये ठंड अभी उतनी नहीं है जितनी दिसंबर के महीने में होती है। IMD के मुताबिक दिल्लीवासियों को कड़कड़ाती ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में गिरावट देखी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही सुबह कोहरा छाय रहने, दिनभर धूप निकलने व हवा की रफ्तार कम रहने का अनुमान है। हालांकि हवा में नमी का स्तर सामान्य रहेगा।
आपको बता दें कि आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके चलते मंगलवार से शुक्रवार तक कोहरा छाए रहने व तापमान में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें: गुजरात में आज दूसरे फेज के लिए मतदान, पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगो से की ये अपील