Delhi NCR Weather: जैसा कि आप जानते हैं कि दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि पहाड़ों की बर्फबारी से दिल्ली में सर्दी बढ़ी है। हालांकि ये ठंड अब उतनी नहीं है जितनी दिसंबर के महीने में होती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवालों को कड़कड़ाती ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा हालांकि सुबह को आसमान में हलकी धुंध छाई रही। वहीं आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है।
बता दें कि आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। वह मंगलवार से शुक्रवार तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है और तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच दिल्ली डिप्टी सीएम का BJP पर तंज, कहा- पूरी तरीके से फेल है भाजपा