Stray dogs news: दिल्ली में लावारिस कुत्तों के आतंक को देखते हुए निगम ने समस्या से निपटने के लिए अहम बैठक की है। गुरुवार को अहम बैठक में निगम महापौर ने कहा है कि राजधानी में करीब 6 लाख लावारिस कुत्ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजधानीवासियों को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए विश्वस्तरीय मॉडल लागू किया जाएगा तो वहीं कुत्तों की नसबंदी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आरडब्लूए और पशु प्रेमियों को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा महापौर ने निगम में रही पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि निगम सत्तारूढ़ रही सरकारों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए काम नहीं किया और ना ही जनगणना कराई थी। महापौर ने वसंत कुंज की घटना को लेकर कहा कि बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है। अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना आवारा कुत्तों की वजह से हुई है या फिर कोई अन्य कारण था। इस घटना को लेकर महापौर ने अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई थी।
यह भी पढ़े: Delhi Dog: MCD में नहीं कराया कुत्तों का पंजीकरण तो हो जाएं सावधान और कर लें ये काम
उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कथित तौर पर कुत्तों द्वारा दो मासूम बच्चों को नोंचकर मार देने की दर्दनाक घटना समाने आई। घटना के बाद लोगों में लावारिस कुत्तों को लेकर आक्रोश पैदा हो गया। हाल के दिनों में कुत्ता काटने से मौत के कई मामले सामने आए हैं। एक ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले हैदराबाद में हुई थी, जहां 4-5 अवारा कुत्तों ने एक चार साल मासूम को मार डाला था।
और पढ़े:पालतू कुत्ते की वजह से किसी को पहुंचा नुकसान, तो मालिक पर लगेगा जुर्माना, जानें इससे जुड़े नियम