Delhi News: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने चेन्नई जा रहे तीन यात्रियों को RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट ने जांच के दौरान तीनों संदिग्धों को पकड़ा और बैग से फर्जी दस्तावेजों को बरामद किया है।
Delhi | Three passengers were apprehended for carrying fake RBI documents at Terminal-3, IGI Airport during a security check at Domestic Security Hold Area: CISF
— ANI (@ANI) February 11, 2023
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आरोपियों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तीनों यात्रियों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में CISF प्रवक्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक हरि किशन ने एयरपोर्ट के टर्मिनल संख्या 3 पर शुक्रवार (10 फरवरी) शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक बैग में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लोगो व गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम वाले फर्जी दस्तावेज देखे। इस दौरान जब यात्रियों से उन दस्तावेज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इसके लिए आरोपियों ने हरि किशन को उन्हें छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की। जिसके बाद हरि किशन ने उनकी फटकार लगाई और वरिष्ठों को सूचित किया। सीआईएसएफ ने तीनों यात्रियों को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस मामले में आरोपियों की पहचान चेन्नई निवासी राहुल, अब्दुल इरफान और अर्पुधराज के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों चेन्नई जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे।
ये भी पढ़ें: सीएम ने विदेश से लौटे पंजाब के शिक्षकों का जाना अनुभव, बोले- ‘सरकार दे सकती बेहतरीन शिक्षा’