Delhi News:
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया है। उनके ऊपर कथित निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय के बाहर हिरासत में ले लिया।
CBI मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने सोमवार 17 अक्टूबर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके विरोध में सांसद संजय सिंह और अन्य आप कार्यकर्ता सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल के शिक्षकों या कर्मचारियों को हटाने से पहले मंजूरी जरूरी