होम / दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले में एसीबी ने की FIR दर्ज, अधिकारियों पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप

दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले में एसीबी ने की FIR दर्ज, अधिकारियों पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप

• LAST UPDATED : November 13, 2022

Delhi News: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव से पहले एंटी करप्शन ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले और अनियमितताओं के मामले में चलते एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जुट गई है। बताया जा रहा है कि लोकसेवक यानी जल बोर्ड अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में ये मामला दर्ज हुआ है।

बिल के पैसे बैंक में नहीं हो रहे थे जमा

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव से सितंबर में जांच शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। ये मामला साल 2019 में 20 करोड़ रुपये के घोटाले और वित्तीय गबन के संबंध में है। मिली जानकारी के अनुसार पानी के बिल का पैसा लोगों से लिया तो जा रहा था लेकिन इसे दिल्ली जल बोर्ड के बैंक खातों में जमा नहीं किया कराया गया था।

एसीबी ने इसलिए किया मामला दर्ज

इन आरोपों के बाद भी उपभोक्ताओं से चेक और नकदी वसूल करने वाली कंपनी का अनुबंध यानी कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया गया। सूत्रों की मानें तो ये घोटाला दिल्ली जल बोर्ड में चल रही बड़ी अनियमितता और आपराधिक सडयंत्र की ओर इशारा करता है। यही वजह है कि इसके खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: वजन कम करने में मदद करेगी इस आटे की रोटी, जानें इसके फायदे

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox