होम / Delhi News: अमानतुल्लाह खान की जमानत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज

Delhi News: अमानतुल्लाह खान की जमानत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज

• LAST UPDATED : September 29, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एसीबी की टीम ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 28 सितंबर को कोर्ट ने जमानत दे दी। जिसके बाद उसके अगले दिन 29 सितंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है।

बीजेपी पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया। आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए। लोगों में जबरदस्त बेचैनी है। 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं। वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह की जमानत पर ट्वीट किया- ‘सत्यमेव जयते।’

कोर्ट ने कही ये बात

बुधवार को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने खान को जमानत दी थी। अदालत ने वक्फ बोर्ड भर्ती में हुई अनियमितताओं के आरोपों पर कहा कि हमें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे यह साबित होता हो कि किसी शख्स ने भर्ती के लिए कोई रिश्वत दी थी।

भ्रष्टाचार मामले में हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आप विधायक अमानतुल्लाह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक सामाग्री बरामद होने का दावा किया था। वहीं आप ने एसीबी की जांच को लेकर दावा किया था कि अमानतुल्लाह खान को फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में प्रदुषण से निपटने को तैयार दिल्ली सरकार, एंटी स्मोग गन को लेकर बदले नियम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox