Delhi News:
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एसीबी की टीम ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 28 सितंबर को कोर्ट ने जमानत दे दी। जिसके बाद उसके अगले दिन 29 सितंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया। आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए। लोगों में जबरदस्त बेचैनी है। 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं। वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह की जमानत पर ट्वीट किया- ‘सत्यमेव जयते।’
बीजेपी वाले दिल्ली में फ़र्ज़ी जाँच करते रह गये, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया।
आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए। लोगों में ज़बर्दस्त बेचैनी है। 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं। https://t.co/j9GezQhQrm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2022
बुधवार को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने खान को जमानत दी थी। अदालत ने वक्फ बोर्ड भर्ती में हुई अनियमितताओं के आरोपों पर कहा कि हमें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे यह साबित होता हो कि किसी शख्स ने भर्ती के लिए कोई रिश्वत दी थी।
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आप विधायक अमानतुल्लाह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक सामाग्री बरामद होने का दावा किया था। वहीं आप ने एसीबी की जांच को लेकर दावा किया था कि अमानतुल्लाह खान को फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में प्रदुषण से निपटने को तैयार दिल्ली सरकार, एंटी स्मोग गन को लेकर बदले नियम