Delhi News:
नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स में 16 महीने के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने एक बड़ा फैसला लिया। ये एक ऐसा फैसला था जिसने एक पल के लिए सभी को भावुक कर दिया। मासूम के परिजनों ने अपने बच्चे के अंगदान करने का फैसला किया, ताकि दूसरों के घरों के चिराग सलामत रहें।
दरअसल, 17 अगस्त को दिल्ली के रहने वाले मासूम रिशांत (16 महीना) के सिर में गिरने के कारण चोट लग गई थी। जिसके बाद पिता उपिंदर उसे जमुना पार्क के पास निजी अस्पताल में ले गए। वहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन मासूम 24 अगस्त को अपनी जिंदगी की जंग हार गया।
जानकारी के मुताबिक रिशांत पांच बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। मौत के बाद परिवार ने बच्चे की किडनी पांच साल के बच्चे को एम्स में दान दे दी। जबकि छह महीने की बच्ची को मैक्स अस्पताल में लीवर दिया गया। वहीं दिल व अन्य अंग एम्स के बैंक में रखे गए हैं। जिससे अन्य बच्चों को जिंदगी मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें: चित्रा रामकृष्ण को नहीं मिली जमानत, अदालत ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा