Delhi News:
नई दिल्ली: मंडोली जेल में डॉक्टर से दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सख्ती बरती है। इस मामले में आयोग ने जेल महानिदेशक को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनसे 3 अक्टूबर तक पूरी जानकारी मांगी गई है। यह एक्शन डॉक्टर की शिकायत करने पर लिया गया है।
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जेल महानिदेशक से इस पूरे मामले की दर्ज शिकायत और जांच रिपोर्ट की जानकारी देने को कहा है। वहीं, जेलों में बंद महिला कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए अधिकारियों से उचित कदम उठाने को कहा है।
इसके अलावा, हर जेल के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति का विवरण देने को कहा है और समिति के समक्ष प्राप्त यौन उत्पीड़न की शिकायतें और उन पर कार्रवाई करने की भी जानकारी देने को कहा है। मालीवाल ने आगे कहा कि जेल में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर को ये सब झेलना पड़ा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 23 ट्विटर अकाउंट्स किए ब्लॉक, अश्लील वीडियो करते थे पोस्ट