Delhi News: राजधानी दिल्ली में बस से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। यात्री को चाहे लंबी दूरी तय करनी हो या रोजाना कॉलेज-दफ्तर जाना हो, लेकिन अब उन्हें बस डिपो तक निजी वाहनों से पहुंचकर वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, दिल्ली में बस से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बस डिपो पर जल्द ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के तहत दिल्ली के 41 बस डिपो पर दोपहिया, तीन पहिया वाहन और कारों के लिए जल्द पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए डीटीसी (DTC) ने टेंडर किया है और साल के अंत तक इस सुविधा की सौगात देने की उम्मीद है।