होम / Delhi News: BJP ने किया केजरीवाल पर हमला, कहा- सबसे बड़ा यूटर्न लेने वाली पार्टी है “आप”

Delhi News: BJP ने किया केजरीवाल पर हमला, कहा- सबसे बड़ा यूटर्न लेने वाली पार्टी है “आप”

• LAST UPDATED : September 1, 2022

Delhi News:

Delhi News: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पिछले कुछ दिनों से घमासान चल रहा है और इस बीच दोनों ने एक दूसरे पर जमकर टिप्पणी की है। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। आपको बता दे कि उन्होंने प्रेस- कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी कह रहे थे कि CBI वाले बड़े अच्छे लोग हैं। CBI वाले लोगों ने कान में कहा है कि निकला तो कुछ नहीं है, लेकिन मनीष सिसोदिया को तीन-चार दिन के बाद गिरफ्तार करना पड़ेगा। ये सब CBI वालों ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को कहा है। संबित पात्रा ने हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रकार से अरविंद केजरीवाल जी ने पूरे देश को बरगलाया है।

संबित पात्रा के अनुसार

आपको बता दे कि संबित पात्रा के अनुसार, “सीएम केजरीवाल कह रहे थे कि सत्येंद्र जैन तो राजा हरिशचंद्र हैं, इनसे ज्यादा कट्टर ईमानदार कोई मंत्री नहीं है। केजरीवाल जी आज कह रहे थे कि विश्व के 3,000- 4,000 वर्षों के मानव इतिहास में सबसे ज्यादा प्रताड़ना आम आदमी पार्टी पर हुई है।” वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को सही तरह से मालूम नहीं है, क्योंकि 3,000-4,000 साल के मानव इतिहास में सबसे बड़ा यूटर्न या पल्टू पार्टी कोई है तो ये अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है।

 

ये भी पढ़े: केजरीवाल का बड़ा दावा- सिसोदिया के घर छापेमारी से गुजरात में 4 परसेंट बढ़ गया वोट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox