Delhi News:
नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के बुजुर्गों की पेंशन जारी करने के बयान को झूठा बताया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल चुनाव के वक्त इसी तरह की बयानबाजी करते हैं। लेकिन सच यह है कि खुद को दिल्ली का बेटा और हरियाणा का लाल कहने वाले केजरीवाल जनता की मदद करने की जगह सिर्फ टीवी पर नजर आते हैं।
भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता बोले कि 8 सालों के कार्यकाल में केजरीवाल ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग को मिलने वाली पेंशन को बंद कर दिया और उसके बाद कहते हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन को दो से तीन गुना कर दिया, लेकिन सीएम केजरीवाल ने बीते 5 सालों में बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी है, जबकि गरीब बुजुर्गों का एकमात्र सहारा पेंशन ही था। वहीं, कोरोना काल में बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन की सख्त जरुरत थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग ने लांच किए 6 नए प्रोग्राम, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें