Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi News: BJP का बड़ा दावा! कहा- केंद्र के प्रति जवाबदेह होगा...

Delhi News: नगर निगम चुनाव में हार का सामना करने वाली भाजपा (BJP) ने गुरुवार को कहा कि संशोधित दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार नगर निकाय अब केंद्र के अधीन आता है और दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4 दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में जीत हासिल कर ली है और भाजपा के 15 साल के शासन पर झाड़ू चला दी है। 

‘AAP’ 250 वार्डों में से 134 पर जीती

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की है। वहीं, भाजपा ने केवल 104 वार्ड में जीत हासिल की। बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की दिल्ली सरकार या विधानसभा के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है। 

प्रवीण शंकर कपूर ने दिया ये बयान

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली नगर निगम अधिनियम में संशोधन के बाद एमसीडी अब केंद्र सरकार या उसके प्रतिनिधि उपराज्यपाल के अधीन है। नगर निगम दिल्ली सरकार या विधानसभा के प्रति जवाबदेह नहीं है।

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से 1 महिला और 2 युवकों की मौत 

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular