सीबीआई(CBI) लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है. गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjang Hospital) में छापा मारा है. दरअसल सफदरजंग अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है.
‘ज्यादा कुछ कहने से सीबीआई ने किया इंकार’
अधिकारियों ने छापा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आदार पर भ्रष्टाचार के मामलें में कुछ बिचौलिए और डॉक्टर सीबीआई के नजरों पर आ गए थे. फिलहाल सीबीआई ने इस विषय में ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया. आपको बता दें कि छापेमारी अभी जारी है.
यह भी पढ़ेः https://indianewsdelhi.com/delhi/delhi-metro-news-two-girls-clash/
‘वेतन वृद्धि के दस्तावेज मिले’
CBI conducted a raid in Delhi to expose a nexus between Safdarjung Hospital doctors and middleman. Few people including a doctor from the neurosurgery department and middlemen have been apprehended by the agency. CBI has found some increment documents, the official said that the…
— ANI (@ANI) March 30, 2023
सीबीआई के तरफ से एक अधिकारी ने एएनआई (ANI) को बताया कि छापे के दौरान, सीबीआई को भ्रष्टाचार उजागर करने वाले वेतन वृद्धि के दस्तावेज मिले है. दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने न्यूरोसर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को पकड़ा है.