Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सुबह नेपाल में हुए भयानक विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। इस दर्दनाक हादसे में पांच भारतीयों समेत कुल 72 लोगों की जान चली गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, तकनीकी कारणों की वजह से यह विमान क्रैश हुआ था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘नेपाल में हुआ ये विमान हादसा बेहद दुखद। इस दर्दनाक हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया उन सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएँ। ईश्वर उन सब पीड़ित परिवारों को शक्ति और साहस दें।‘
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नेपाल में दुखद हवाई हादसे से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत कीमती जान चली गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’
जानकारी दे दें कि रविवार को नेपाल के पोखरा में सुबह एक विमान लैंड करने से पहले की क्रैश हो गया। उस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। विमान में मौजूद सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इन यात्रियों में 5 भारतीय भी थे। इस विमान ने 10.32 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी और विमान के साथ आखिरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट किया गया था।
ये भी पढ़ें: स्टेज पर हरनाज संधू के आंखों से निकले आंसू, USA की गेब्रिएल को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब