होम / Delhi News: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के कर्मी शंभू दयाल के परिजनों को दिया एक करोड़ रुपए का चेक, झपटमार ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या

Delhi News: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के कर्मी शंभू दयाल के परिजनों को दिया एक करोड़ रुपए का चेक, झपटमार ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या

• LAST UPDATED : February 8, 2023

नई दिल्ली (Delhi News: Dayal was taking snatcher to the Mayapuri police station after arresting him) : एएसआई शंभू दायल ने झपमार से अकेले ही लड़ते हुए तब तक जाने नहीं दिया जब तक थाने से अन्य कर्मचारि नहीं आ गए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज को दिल्ली पुलिस के कर्मी शंभू दयाल के परिजनों को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। पिछले महीने दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक स्नैचर को पकड़ने की कोशिश के दौरान झपटमार ने दिल्ली पुलिस में कार्यरथ ASI शंभू दयाल पर कई बार चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। केजरीवाल ने शंभू दयाल के परिवार से मिलने के बाद ट्वीट किया “दिल्ली पुलिस में ASI शहीद शंभु दयाल जी ने बड़ी बहादुरी से जनता की सेवा की, उनकी शहादत और हिम्मत को पूरी दिल्ली और देश सलाम करता है। आज उनके परिवार से मिलकर 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा, उम्मीद है इससे उनको थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी हम परिवार के साथ खड़े हैं।”

क्या है पूरा मामला ?

मायापुरी पुलिस स्टेशन में तैनात दयाल को 4 जनवरी को कथित रूप से स्नैचर ने चाकू मार दिया था। एक महिला ने थाने में मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। दयाल झपटमार को गिरफ्तार करने के बाद उसे मायापुरी थाने ले जा रहे थे तभी झपटमार ने एएसआई पर बार-बार चाकू से हमला किया। एएसआई शंभू दायल ने झपमार से अकेले ही लड़ते हुए तब तक जाने नहीं दिया जब तक थाने से अन्य कर्मचारि नहीं आ गए थे। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। कथित तौर पर घटना के एक वीडियो में एएसआई को छुरा घोंपने के बावजूद स्नैचर पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है।

ASI शंभू दयाल ने सीएम का किया धन्यवाद

सीएम के आर्थिक मदद से मृतक पुलिसकर्मी की बड़ी बेटी गायत्री ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया और कहा “मेरे पिता हृदय रोगी थे। उन्हें स्टेंट पड़ा था लेकिन फिर भी उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली। उनके लिए काम सबसे जरूरी था। मुझे उन पर गर्व महसूस होता है”। मुख्यमंत्री के कार्यालय के आधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा “दिल्ली पुलिस ASI शहीद शंभु दयाल जी की बहादुरी पर पूरी दिल्ली और देश को गर्व है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शंभु दयाल जी के परिवार का ध्यान रखना अब हमारी ज़िम्मेदारी है।”

ये भी पढ़ें :- Delhi Excise Policy Update: सीबीआई ने शराब आबकारी मामले में हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट को किया गिरफ्तार, पिछले साल भी हो चुकी है इस शख्स से पूछताछ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox