Delhi News:
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी को उसके पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर भोजन करने के लिए आमंत्रित किया था और सीएम के न्योते का मान रखते हुए हर्ष आज अपने पूरे परिवार के साथ सीएम के आवास पर पहुंचा। जहां सीएम केजरीवाल ने उनके पूरे परिवार को शॉल पहनाकर स्वागत किया। वहीं हर्ष सोलंकी ने सीएम केजरीवाल को बाबा साहेब की तस्वीर भेंट की।
जब सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर गए..
दरअसल, जब सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर गए थे तब सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी ने उन्हें अपने घर पर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने हर्ष को उसके परिवार के साथ अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि हर्ष सोलंकी अपने पूरे परिवार के साथ मेरे घर पर खाना खानें आएंगे।
हर्ष ने सीएम को खाने पर किया था आमंत्रित
आपको बता दें कि हर्ष सोलंकी अपने पूरे परिवार के साथ आज सीएम के आवास पर दोपहर के भोजन के लिए पहुंचा। जहां पर उसकी अच्छे से मेहमान-निवाजी की गई और सीएम ने हर्ष के परिवार के साथ लंच भी किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा और गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, CBI जज ने सुनाया फैसला