Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi News: सीएम केजरीवाल विदेश से ट्रेनिंग करके आए अध्यापकों से करेंगे...

Delhi News: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर आप सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ दिल्ली सरकार अपने फैसले को लेकर अड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विदेश में ट्रेनिंग करके आए अध्यापकों से बातचीत करेंगे।

एक हजार अध्यापकों से करेंगे बात

बताया जा रहा है कि दोपहर में सीएम अरविंद केजरीवाल विदेश से ट्रेनिंग लेकर आए लगभग 1 हजार अध्यापकों से बातचीत करेंगे और उनके प्रशिक्षण के बारे में जानेंगे।

दिल्ली सरकार ने LG से फिर मांगी मंजूरी

जानकारी दे दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के अध्यापकों को फिनलैंड जाने पर रोक लगा दी थी। राजधानी के सरकारी स्कूलों के अध्यापक ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड जाने वाले थे। वहीं दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल एक बार फिर एलजी वीके सक्सेना को भेजी है। उन्होनें अपील करते हुए कहा है कि अध्यापकों की ट्रेनिंग में बाधक ना बनें और जल्द मंजूरी दे दें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अगले दो दिन पानी की किल्लत, इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular