Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पीएम यहां पर ढाई घंटे रहे और इसके बाद वह बदरीनाथ धाम भी गए। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस बीच पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। ज्यादातर समय आजकल तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने आपत्ति जताई है और पलटवार किया है।
उदित राज ने कहा कि ‘प्रयाग राज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठे बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिन्दू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।‘
प्रयाग राज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठे बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिन्दू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 21, 2022
इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘एक और उदाहरण! शिवराज पाटिल से लेकर उदित राज तक- ये बयान संयोग नहीं हैं- ये वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग हैं- गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक तुष्टिकरण की प्रतियोगिता है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोटबैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है! सब प्रथम परिवार के इशारे पर’
एक और उदाहरण! शिवराज पाटिल से लेकर उदित राज तक- ये बयान संयोग नहीं हैं- ये वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग हैं- गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक तुष्टिकरण की प्रतियोगिता है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोटबैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है!
सब प्रथम परिवार के इशारे पर 👇 pic.twitter.com/tXRyDuOkdf
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 21, 2022
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल