Delhi News: बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली में बेमौसम बारिश की वजह से लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। वहीं अब यहा के खेतों में भी जलभराव की समस्या आन पड़ी है जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस समस्या को देख दिल्ली सरकार ने बारिश से प्रभावित कृषि भूमि का सर्वेक्षण करने और बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए है।
कृषि भूमि का सर्वेक्षण करने के लिए दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने डिविजनल कमिश्नर (Divisional Commissione) केआर मीणा को पत्र लिखकर जिलाधिकारी को निर्देश जारी करने को कहा है। इस बात की सूचना कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर दी है।
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा- “दिल्ली में बेमौसम बारिश के कारण कृषि भूमि में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सभी जिला मजिस्ट्रेट को सर्वेक्षण करने और निवारक उपाय हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम प्रभावित लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए कटिबद्ध हैं।”