Delhi News: कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान अपनी जान से हाथ धो देने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिल्ली सरकार ने शनिवार (14 जनवरी) को एक तोहफा दिया है। दरअसल, कोरोना में ड्यूटी करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले डॉक्टर अमित गुप्ता के परिजनों से समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने शनिवार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।
इस दौरान कुमार आनंद जी ने कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में कोरोना महामारी के समय लोगों की सेवा करते वक्त डॉक्टर अमित गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी से जंग हार गए।
मंत्री ने आगे कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी। हम दिल से उनकी मेहनत और महामारी से जंग लड़ने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं।
बता दें कि दिल्ली सरकार कोविड के दौरान लोगों की सेवा करते हुए, कोरोना संक्रमित होने पर अपनी जान गंवाने वाले कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को अब तक 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुकी है।
ये भी पढ़े: टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना कितना सही कितना गलत? जानें यहां