होम / Delhi News: सर्दियों में प्रदुषण से निपटने को तैयार दिल्ली सरकार, एंटी स्मोग गन को लेकर बदले नियम

Delhi News: सर्दियों में प्रदुषण से निपटने को तैयार दिल्ली सरकार, एंटी स्मोग गन को लेकर बदले नियम

• LAST UPDATED : September 29, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सर्दियों में होने वाली वायु प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए 15 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है। मंगलवार को दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

विंटर एक्शन प्लान हुआ तैयार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसको लेकर संबंधित 30 विभागों के साथ 5 सितंबर को संयुक्त बैठक हुई थी, सभी विभागों को 15 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्य योजना सौंपने के निर्देश दिए गए। राय ने कहा कि सभी विभागों ने रिपोर्ट सौंप दी थी जिसके आधार पर विंटर एक्शन प्लान तैयार हो गया है। विंटर एक्शन प्लान को सीएम केजरीवाल 30 सितंबर को लोगों के समक्ष रखेंगे। इसके आधार पर वायु प्रदूषण से निपटने की कोशिश की जाएगी।

वायु प्रदूषण चार भागों में विभाजित

पर्यावरण मंत्री के मुताबिक इस बार कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की तरफ से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में परिवर्तन किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले साल 2018 से दिल्ली में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम लागू किया जा रहा था, जिसका आधार वायु में PM 2.5 और PM 10 की मात्रा हुआ करती थी, जिसके आधार पर प्रदूषण के स्तर को मॉडरेट, खराब, बहुत खराब, घातक और बहुत घातक जैसे पांच वर्गों में विभाजित किया गया था, लेकिन अब इसे संशोधित करके चार वर्गों खराब (AQI 201-300), बहुत खराब (AQI 301-400), घातक (AQI 401-450), बहुत घातक  (AQI 450 से ज्यादा) में विभाजित किया गया है।

एंटी स्मोग गन को लेकर बदले नियम

गोपाल राय ने बताया कि अब वायु गुणवत्ता खराब होने से पहले पूर्वानुमानों के आधार पर 3 दिन पहले GRAP लागू किया जाएगा। वहीं पहले केवल 20 हजार वर्ग मीटर से ऊपर के निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाने का नियम था, लेकिन अब 5 हजार वर्गमीटर या उससे अधिक की निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना होगा। जो निर्माण इकाइयां नियमों का पालन नहीं करेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 5G Network के अनुकूल बना दिल्ली एयरपोर्ट, यात्री उठा सकेंगे तेज स्पीड का लुत्फ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox