Delhi News: कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान से हाथ धोने वाले 14 कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिल्ली सरकार एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। शुक्रवार के दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समूह की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता और समाज की रक्षा करने के काम में लगे रहे। इस महामारी के दैरान कई योद्धाओं की जान चली गई। इनके सर्वोच्च बलिदान को सरकार सलाम करती है। इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों के नुकसान की पूर्ति तो नहीं हो सकती है लेकिन परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया मिल पाएगा।
उन्होंने कहा, हमारे कोरोना योद्धाओं ने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान का भी ख्याल नहीं किया और खुद संक्रमित होकर अपनी जान दे दी। दिल्ली और देश कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान को याद रखेगा।
संजय कुमार गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार रावत, जगराम, बाबूराम, मोहन सिंह नेगी, राजीव मल्होत्रा, रीता वोहरा, डॉ. प्रेरणा जैन, डॉ. रमेश कुमार, रजनी चौहान, गायत्री शर्मा, रवि कुमार, मधु राणा और देवराज।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2 जगहों पर कार में आग लगने से हड़कंप, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने भेजी गईं