Delhi News:
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी समीर शर्मा के निर्देश पर पांच से सात अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 526 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इस अभियान के दौरान उन 526 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के कारण कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है साथ ही शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका होती है, इसलिए यह कानून दंडनीय है। दिल्ली पुलिस द्वारा इसे ध्यान में रखकर अपराध दर को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही कई स्थिति में यह भी देखा गया है कि शराब पीने के बाद ये असामाजिक तत्व कई बार पत्नी, परिवारजनों और पड़ोसियों के साथ झगड़ा करते हैं। कई बार ऐसे लोग इतनी ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं कि उसके प्रभाव में कई बार वे आपराधिक घटनाआं को भी अंजाम देते हैं।
ये भी पढ़ें: सीवर सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर, प्रशासन पर उठी उंगली