Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi News: झीलों के शहर में तबदील होगी दिल्ली, शहर की 50 झीलों...

Delhi News: 

नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी को जल्द ही झीलों का शहर बनाने वाले हैं। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर की 50 झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कर रही है। सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना में सन्नोथ झील पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी के, दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के मिशन के तहत, सन्नोथ झील में हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया।” सिसोदिया ने लिखा, “अपनी पहचान खो चुकीं, दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे भू-जल रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही, दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ़ उठा सकेंगे।”

पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगी दिल्ली

सीएम केजरीवाल ने भी सिसोदिया के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “तिरंगों का शहर बनने के बाद दिल्ली झीलों का शहर बनने के लिए तैयार है। पूरी दिल्ली में कई सुंदर झीलें होंगी। वे स्थानीय लोगों को सुकून देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगी।”

ये भी पढ़ें: जांच के घेरे में अरव‍िंद केजरीवाल, एलजी ने मुख्य सचिव को दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, जानें मामला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular