Delhi News:
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ कल डिप्टी सीएम के घर सीबीआई ने छापा मारा तो वहीं आज यानी शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की है।
दरअसल दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 30 अन्य स्थानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे तक रही। सीबीआई ने मामले में मनीष सिसोदिया के साथ ही चार और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने डिप्टी सीएम के घर से जांच के दौरान कुछ सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया का फोन, लैपटॉप और विभाग की कुछ फाइलें भी साथ लेकर गए हैं।
सीबीआई ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही सात राज्यों में छापेमारी शुरू की थी। मामले में डिप्टी सीएम ने कहा था कि सीबीआई की जांच और उसकी छापेमारी से वह डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के घर CBI छापेमारी के बाद 12 IAS अधिकारियों का किया तबादला