Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, गुरुवार (3 फरवरी) दोपहर नारायणा इलाके में एक DTC बस ब्रेजा कार को बचाने के दौरान सबवे (Sub-Way) में घुस गई। इस हादसे में बस चालक, कंडक्टर व मार्शल घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे की खबर मिलने के बाद मौंके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सबवे से बाहर निकाला और घायलों को रंजीत नगर स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि मार्शल के सिर में टांके लगे हैं।
इस मामले में पुलिस ने बताया DTC बस रूट संख्या 611 गुरुवार को धौला कुआं से सवारियों को लेकर नारायणा गांव पहुंची थी। सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को नारायणा डिपो लेकर जा रहा था। इस दौरान बस में कंडक्टर और मार्शल भी मौजूद थे। इतने में बस अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ब्रेजा से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद ब्रेजा कार सबवे के पास किनारे आ गई।
इसके बाद चालक ने कार को दोबारा टकराने से बचाने के लिए स्टेयरिंग मोड़ दिया, जिससे बस सबवे में घुस गई। इससे बस चालक रोहताश, कंडक्टर रमेश और मार्शल गौरव घायल हो गए। वहीं ब्रेजा में सवार जसजोग सिंह और इकनूर सिंह बाल-बाल बच गए।
ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को 6 फरवरी को मिलेगा नया मेयर, चुनावी एजेंडा हुआ तय