Delhi News:
नई दिल्ली: जैतपुर इलाके में चिकन मोमोज खाने से कई लोग बीमार हो गए हैं। पुलिस ने बताया है कि एक ही परिवार के चाक के लोग बीमार हो गए हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि 50 से ज्यादा लोग चिकन मोमोज खाने की वजह से बीमार हो गए हैं। इस मामले को दर्जकर जैतपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जैतपुर थाना पुलिस को 15 सितंबर को इस बात की जानकारी मिली थी कि मोमोज खान से काफी लोग बीमार हो रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मिले हरि नगर पार्ट-दो निवासी कुनकुन सिंह (57) ने बताया कि उसकी बेटी तन्नू चिकन मोमोज लेकर आई थी। तन्नू, अनुराधा, प्रेरणा और अक्षत ने मोमोज खाए थे, जिसके बाद चारों की तबीयत खराब हो गई। हालांकि, चारों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
बता दें कि पुलिस ने मोमोज बेचने वाले को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार मोमोज खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं और ज्यादातर का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: 1100 पालतू कुत्तों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्द करा लें पंजीकरण