Delhi News: दक्षिण दिल्ली के असोला भाटी खदान इलाके में एक बर्थडे पार्टी पार्टी चल रही थी जिसमें आबकारी विभाग ने रेड मारी है। इस छापे की जानकारी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार के दिन दी। उन्होंने बताया कि इस बर्थडे पार्टी में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। यही वजह है कि यह कार्रवाई की गई।
अफसरों ने बताया कि आबकारी खुफिया ब्यूरो (ईआईबी) ने रेड के दौरान महंगी शराब की 65 से ज्यादा बोतलें और 9 पिंट बीयर को जब्त किया है। उन्होंने जानकारी दी कि जब्त शराब हरियाणा में बिक्री के लिए थी।
जानकारी के अनुसार अफसरों ने बताया कि असोला भट्टी माइंस में बने एक फार्महाउस पर आबकारी टीम ने गुरुवार को छापेमारी की थी। जहां एक बर्थडे पार्टी हो रही थी, जिसमें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। टीम ने मॉडल टाउन में रहने वाले रोहित खंडेलवाल को इस दौरान गिरफ्तार भी कर लिया। इसके साथ ही पार्टी के आयोजक और फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि जब्त की गई शराब की बोतलों में चिवस रीगल की 19 बोतलें, ग्रे गूज वोदका की 4 बोतलें, बेलुगा नोबल रूसी वोदका की 9 बोतलें, एब्सोल्यूट वोदका की 2 बोतलें और जैकब क्रीक की 5 बोतलें शामिल हैं। वहीं, कैमिनो टकीला, बकार्डी कार्टा ब्लैंका व्हाइट रम, बॉम्बे सफायर जिन, जैक डेनियल, जैगमिस्टर और जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की दो बोतलें भी जब्त की गई हैं।
ये भी पढ़ें: गोपाल राय का BJP पर वार, कहा- एमसीडी चुनाव में जनता करेगी भाजपा का ट्रीटमेंट