Delhi News: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में पुलिस सर्तकता ने छापेमारी कि। जिसमें टीम ने एक बैंक्वेट हॉल में चल रहे जुआ अड्डे का खुलासा किया है। बता दि कि पुलिस ने मौके से 36 महिलाओं समेत 157 लोगों को पकड़ा, इसी के साथ पुलिस को यहां से 21.60 लाख रुपये, चार हजार सिक्के और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बैंक्वेट हॉल के मालिक मनीष तुली और मैनेजर चंदन भी शामिल है।
बता दे कि सूत्रों के अनुसार यह पता चला कि 6000 रुपये परपर्सन की एंट्री रखी गई थी, तभी टीम ने इन्फॉर्मेशन के आधार पर इस बैंकट हाल में बीती रात गुरुवार करीब 1 बजे छापेमारी की। जिसमें 36 महिलाओं समेत करीब 157 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने तीसरी मंजिल से करीब 40 हुक्के, शराब की बोतलें और करीब 4000 कॉइन और 21 लाख रुपये से ज्यादा का कैश भी बरामद किया।
आपको बता दे पुलिस ने हॉल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बैंक्वेट हॉल की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: 2 साल में खत्म होगा ओखला लैंडफिल साइट पर लगे कूड़े का पहाड़, बनेगी 25 मेगावाट बिजली