Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जोरो पर है। आपको बता दे कि इन सबके बीच आप का आरोप है कि बीजेपी ने चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की और इन विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है। इस पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
आपको बता दे कि गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, ‘केजरीवाल जी, कहीं 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का भी ऑफर तो नहीं दे दिया आपको भाजपा ने?’
केजरीवाल जी, कहीं 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का भी ऑफर तो नहीं दे दिया आपको भाजपा ने? 🤥
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 25, 2022
इस बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश ने महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में अन्य दलों के विधायकों को प्रलोभन देने के भाजपा के हथकंडे को देखा है।
BJP के 'Operation Lotus' को @ArvindKejriwal जी ने किया FAIL!
सारे AAP MLAs ने कहा- हम आख़िरी सांस तक केजरीवाल जी के साथ हैं।
BJP वाले 20-20 Crore देकर 40 MLAs तोड़ना चाहते थे। इनके पास 800 करोड़ की Black Money कहां से आई? क्या CBI-ED इसकी जांच करेगी?
–@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/05Nzvjdl6q
— AAP (@AamAadmiParty) August 25, 2022
आप विधायकों की हुई बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से गुरुवार को बुलाई गई बैठक में पार्टी के 62 में से 53 विधायकों ने शिरकत की। यह बैठक भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायकों को तोड़ने की कथित कोशिश के बारे में चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी थी और कुछ ही मिनट में संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई बैठक से पहले पार्टी के दिल्ली में सभी 62 विधायकों से संपर्क हो गया था। सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ के कम से कम एक दर्जन विधायकों से बैठक से पहले संपर्क नहीं हो पा रहा था।
ये भी पढ़े: शरीर को रोजाना कितना प्रोटीन चाहिए, जानिए कितनी मात्रा में और कैसे करें प्रोटीन का सेवन