होम / Delhi News: PM Modi के बर्थडे पर दिल्लीवासियों को तोहफा, सफदरजंग हॉस्पिटल में शुरू होगा प्राइवेट वार्ड

Delhi News: PM Modi के बर्थडे पर दिल्लीवासियों को तोहफा, सफदरजंग हॉस्पिटल में शुरू होगा प्राइवेट वार्ड

• LAST UPDATED : September 16, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बने प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर करने का निर्णय लिया गया है। वार्ड का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे। जिसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि इस दौरान वह मेगा रक्तदान अभियान में भी भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बनाई ये योजना 17 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को खत्म होगी।

20 बेड के साथ वार्ड की शुरुआत

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने प्राइवेट वार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम अभी 20 बेड के साथ वार्ड की शुरुआत करने जा रहे हैं। जो अच्छी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं छोटी-छोटी व्यवस्थाओं को लॉन्च से पहले ही सुलझा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट वार्ड में हृदय, न्यूरो, किडनी और फेफड़ों की बीमारी का इलाज किया जाएगा। ये सुविधा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रखी जाएगी जो आधुनिक उपचार तकनीकों से लैस है और पिछले चार सालों से तैयार है।

सीजीएचएस के अनुसार होंगी इलाज की दरें

अधिकारियों ने बताया कि इस ब्लॉक में 228 आईसीयू बेड और छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं। जिसमें कोविड-19 के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाती थी। डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि प्राइवेट सुविधा में इलाज की दरें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के अनुसार ली जाएंगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राइवेट वार्डों के लिए रूम चार्ज तय करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक कमरे का शुल्क 3,000 रुपये प्रतिदिन तय किए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस, अब इस दिन होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox