Delhi News: दिल्लीवासियों को DMRC की ओर से एक तोहफा मिला है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच बने सब-वे को आज से खोल दिया है। जो IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन से जोड़ता है।
IGI एयरपोर्ट पर बना ये नया सब-वे 130 मीटर लंबा है। इतना ही नहीं सब-वे के प्रत्येक एंट्री/एग्जिट में दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट दी गई हैं और प्रत्येक के साथ एक सीढ़ी भी है। बता दें कि इस नए सब-वे की लिफ्टे पुराने वाले सब-वे की लिफ्ट क्षमता में अधिक है। यह करीब 26 यात्रियों को ले जा सकेगी।
इस नए सब-वे के चालू होने से यात्रियों का कहना है कि पहले टर्मिनल 1 मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल कर एयरपोर्ट जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन अब मेट्रो स्टेशन से सीधा एयरपोर्ट जाने में बस कुछ ही पल लगा करेंगे।
ये भी पढ़े: बेटी की मौत को मां ने बताया साजिश, कहा- ‘सब सोची-समझी साजिश’