होम / Delhi News: दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज होगी अहम बैठक, CM और LG भी रहेंगे मौजूद

Delhi News: दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज होगी अहम बैठक, CM और LG भी रहेंगे मौजूद

• LAST UPDATED : September 22, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली। दिल्ली में आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें Covid-19 की स्थिति और उससे निपटने और अस्पतालों के संसाधनों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में किए गए इंतजाम को कम किया जाए या उन्हें ऐसे ही बनाए रखा जाए। आपको बता दें कि ये बैठक है आज शाम चार बजे होने वाली हैं और इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे।

दिल्ली में कोरोना की ये है हालत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण का दर कम है। वहीं अस्पतालों में कोरोना के कम मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसे देखते हुए डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और बिस्तरों जैसी सुविधाओं का बहुत कम उपयोग हो रहा है।

बुधवार को इतने मामले 

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आए है। जिसमें संक्रमण दर 1.14 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन पहले 10,768 सैंपल की जांच की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है।

ये भी पढ़े: राजू श्रीवास्तव का आज होगा अंतिम संस्कार, परिवार वाले दिल्ली में करेंगे देह को अलविदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox