India news (इंडिया न्यूज), Delhi news: देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर यातायात सुरक्षा के लिहाज से भी स्पेशल व्यवस्था व नियंत्रण रखा जाएगा। इस संबंध में स्वतंत्रता दिवस के यातायात व्यवस्था पर स्पेशल सीपी ट्रैफिक S.S. यादव ने बताया कि 14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, साथ ही लाल किला क्षेत्र के पास और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। चिन्हित सड़कों और वाहनों पर नियंत्रित आवाजाही की अनुमति होगी। यह नियम कब तक लागू रहेगा इस संबंध में स्पेशल सीपी ट्रैफिक S.S. यादव ने कहा कि लाल किला के प्रोग्राम के खतम होने व उस दिन की स्थिति के मद्देनजर पर निर्णय लिया जाएगा।
#WATCH 14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी… लाल किला क्षेत्र के पास और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। चिन्हित सड़कों और वाहनों पर नियंत्रित आवाजाही की अनुमति होगी: स्वतंत्रता दिवस पर… pic.twitter.com/oh2R8cP3uM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
Also Read; डेंगू को लेकर दिल्ली-प्रशासन-अलर्ट, रोकथाम निर्देशों का पालन न करने पर थमाया 208 को…