Delhi News:
नई दिल्ली: डीयू की एक छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने एक स्केच आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद तंजीम अहमद है।
छात्रा से आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो मांगी। जब लड़की आरोपी से मिली तो उसने देखा की आरोपी के फोन में अन्य लड़कियों की भी फोटो और वीडियो है। जिसके बाद छात्रा ने आरोपी से संबंध खत्म कर दिए। इस गुस्से में आकर उसने लड़की की अश्लील फोटो वायरल कर दिए। पुलिस को आरोपी के पास से मोबाइल व सिमकार्ड ले लिया है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों डीयू के एक नामी कॉलेज की 19 साल की छात्रा ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत की थी। छात्रा ने बताया कि फरवरी 2022 में उसकी इंस्टाग्राम पर एक स्केच आर्टिस्ट से दोस्ती हुई थी। युवक के सोशल मीडिया पर बहुत दोस्त थे। आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसे फेमस करने का झांसा दिया। पीड़िता उससे बात करने लगी। इसके बाद आरोपी ने छात्रा से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो मांगी। फिर दोनों की मुलाकात हुई। जब छात्रा ने आरोपी का मोबाइल देखा तो उसमें उसके अलावा कई अन्य लड़कियों की फोटो और वीडियो पहले से ही थीं। जब पीड़िता ने इस बारे में उससे सवाल किए तो आरोपी भड़क गया। इस बात से नाराज होकर छात्रा ने उससे दोस्ती खत्म कर दी। इस बात का गुस्सा आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके निकाला।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने कहा कि वह झारखंड का रहने वाला है। उसने इस वर्ष जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए टेस्ट दिया था। उसका बायोटेक्नालॉजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन हुआ था।
ये भी पढ़ें: रेला में जूते बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू